महिला पर तेजाब फेंकने का आरोपित गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_315.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने महिला पर तेजाब फेंकने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कपूरपुर गांव में गत मंगलवार की रात किरण पत्नी राधेश्याम पर पड़ोसी युवक ने तेजाब फेंक दिया था। एसिड अटैक में किरण बुरी तरह से झुलस गई थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पीड़िता की मां मंजू माली पत्नी राम भरोस की तहरीर पर आरोपित अभिषेक उर्फ पप्पू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि आरोपित अभिषेक उर्फ पप्पू को बुधवार की रात बरईपार चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं भागने की फिराक में था।