गुरुवार को हुआ कोरोना का विस्फोट , मरीजों की संख्या हुई सात सौ के पार

जौनपुर। गुरुवार को जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है तीसरी लहर में आज सर्वाधिक 108 कोरोना पाजिटिव मिले। इनमें एंटीजन से 16 और आरटी-पीसीआर से जांच में 92 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में संक्रमित मरीजों संख्या बढ़कर 705 हो गई है। 

 जनपद में चार जनवरी को मिले तीन संक्रमितों से जिले में महामारी के पुन: दस्तक दे दी थी। इसके बाद से लगातार मरीज मिल रहे हैं। महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जियाउल हक ने बताया कि बदलापुर के बिथुआकला गांव में एक ही परिवार के छह लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। पूछने पर बताया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीज को देखते गए थे जहां बीमारी की गिरफ्त में आए। जिले में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में 14 कोरोना के संक्रमित मिले हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। गुरुवार को जहां 3059 लोगों में 1636 का नमूना लिया गया वहीं 1423 लोगों की एंटीजन से जांच की गई। गुरुवार को संक्रमण 3.48 फीसद हो गया है।

Related

news 2038483653465959320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item