अब लग्जरी गाड़ियों से हो रही है प्रतिबंधित मांस की तस्करी

 जौनपुर। खेतासराय  पुलिस ने स्कार्पियो से साढ़े पांच क्विटल प्रतिबंधित मांस बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से बाइक, दो तमंचे व कारतूस भी मिले हैं। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय व एसआइ राजेश कुमार मिश्र बुधवार को हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे।

 मुखबिर की सूचना पर डोभी रेलवे क्रासिग के पास घेराबंदी कर स्कार्पियो व बाइक सवार रिजवान उर्फ लुल्ले निवासी वार्ड आठ चौहट्टा व मकसूद निवासी वार्ड दस कोहरौटी को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य फरार हो गए। तलाशी में स्कार्पियो से साढ़े पांच क्विटल प्रतिबंधित मांस बरामद करने के अलावा दोनों के पास से एक-एक तमंचा व कारतूस मिला। पूछताछ में दोनों ने फरार साथियों के नाम महफूज निवासी कोहरौटी व अफसर बद्दार निवासी चौहट्टा थाना खेतासराय बताया। रिजवान उर्फ लुल्ले के विरुद्ध खेतासराय थाना व शहर कोतवाली में हत्या, गोवध निवारण व गैंगस्टर एक्ट के तहत सात जबकि मकसूद के विरुद्ध कैंट अयोध्या व खेतासराय थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल छठ्ठू यादव, दिनेश यादव, दिनेश सरोज, अमरनाथ यादव भी रहे। 

Related

crime 4416812412183808068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item