बारी गांव ने इंदिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर की टीम को हराकर बना चैम्पियन
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_43.html
जौनपुर। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बारी गांव में किया गया. जिसमें कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। राजेंद्र प्रसाद यादव इंटर कॉलेज बारी गांव ने इंदिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर की टीम को 36-8 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज की तरफ से अंतिमा मौर्य तथा सुलेखा पटेल का खेल सराहनीय रहा। इसके पूर्व मैच में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बारी गांव ने ए बी एस इंटर कॉलेज भगवानपुर को तथा सिद्धिपुर ने जयरामपुर को हराया।मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद यादव प्रबंधक एवं रवि चंद्र यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर राजवीर यादव कमलेश कुमार यादव परमानंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक आनंद कुमार यादव तथा निर्णायक का कार्य सुरेश कुमार यादव लाल साहब यादव महेंद्र प्रसाद पटेल आदि लोगों ने किया।