तीन किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_438.html
जौनपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को तीन किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मछलीशहर कोतवाली के एसआइ सकलदीप सिंह व उनके हमराहियों ने शनिवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर निकामुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास से सुक्कुन निवासी मोहल्ला खानजादा संदिग्ध परिस्थिति में प्लास्टिक की बोरी लेकर जाते पकड़ लिया। तलाशी में बोरी से दो किलो गांजा बरामद हुआ। उधर, केराकत कोतवाली के एसआइ हैदर अली व उनके हमराहियों ने छितौना रेलवे क्रासिग के शनिवार की रात मनीष सोनकर निवासी दलाल टोला को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। संबंधित थानों की पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दी।