दुकान में लगी आग लाखो का समान जलकर हुआ खाक
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_793.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिग के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान में शनिवार की रात आग लग गई। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में मौजूद लगभग सभी सामान नष्ट हो चुके थे। प्रतिष्ठान मालिक के अनुसार करीब 25 लाख की क्षति हुई है। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है।
जगदीशपुर निवासी सरोज कुमार की घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लबे सड़क मां अंबे हार्डवेयर व पेंट की दुकान है। आमदिनों की तरह सरोज कुमार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। करीब 11 बजे अचानक दुकान से धुआं व आग की लपटें उठने लगीं। पास-पड़ोस के लोगों ने तुरंत सरोज कुमार को सूचना दी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका के कारण तत्काल बचाव कार्य के लिए लोग पानी फेंकने से हिचक रहे थे। सरोज कुमार मौके पर आ गए। बिजली सप्लाई बंद कराई गई। स्थानीय लोग पुलिस व अग्निशमन दस्ते को सूचना देने के साथ ही सबमर्सिबल पंप चलाकर लोग आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड का दस्ता आ रहा था तो रेलवे क्रासिग का फाटक बंद होने से रुकना पड़ा। काफी देरबाद फाटक खुलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकी। तब तक दुकान में मौजूद सभी सामान आग में खाक हो चुके थे। दुकान मालिक के अनुसार करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।