भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंत्री को चुनाव में करारी शिकस्त देने के लिए लड़ेगा चुनाव, जानिए कौन है यह खिलाड़ी

जौनपुर। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आशीष श्रीवास्तव सदर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी विकास पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करने जा रहे है। आशीष ने कहा कि यह कदम मैने भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने व कायस्थ समाज की आर्दश महिला भाजपा नेता स्वर्गीय किरन श्रीवास्तव को भीतरघात करके उन्हे नगर पालिका चुनाव में हराने वाले नगर विधायक गिरीश चंद्र यादव को करारी शिकस्त देकर किरन श्रीवास्तव को सच्ची श्रध्दाजंलि देने का काम करूंगा। 

नगर के अहियापुर मोहल्ले के निवासी आशीष श्रीवास्तव करीब दस वर्षो तक भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे तथा कई वर्षो तक वे अपनी टीम के कप्तान भी थे, मौजूदा समय वे खिलाड़ी चयन बोर्ड में मुख्य चयनकर्ता है। शनिवार को आशीष ने पत्रकारों के समक्ष विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी जंग में उतरने का ऐलान कर दिया। उन्होने बताया कि अभी तक हम एक समाजिक कार्यकर्ता के रूप में भ्रष्टाचार अन्याय खिलाफ लड़ता था अब एक जनप्रतिनिधि बनकर यह लड़ाई लड़ने जा रहा हूं। उन्होने कहा कि मैं आगड़े पिछड़े दलित हर वर्ग की आवाज बनूंगा साथ ही कायस्थ समाज की आर्दश महिला रही किरन श्रीवास्तव को नगर पालिका चुनाव में जिस तरह नगर विधायक व मंत्री गिरीश यादव ने हराने का काम किया है उसी तरह से हम और हमारा समाज उन्हे इस चुनाव में हराने का काम करेगा। उन्होने  स्वजातीय बंधुवो से अपने साथ आने का निवेदन भी किया । 


Related

news 7680768183974014109

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item