सफारी वाहन पर विधायक को यह लिखना पड़ा भारी
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_468.html
जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने शुक्रवार की रात भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र व वाहन स्वामी के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। इसके साथ ही वाहन स्वामी पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे वह हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। कस्बे में इंदिरा चौक पर सफारी वाहन पर हर तरफ विधायक रमेश चंद्र मिश्र के चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर चस्पा होने के साथ ही स्लोगन लिखा था। वाहन में सवार लोग चौक के आसपास भ्रमण कर प्रचार कर रहे थे। उनका आरोप है कि रोकने का प्रयास किए जाने पर चालक और तेजगति से वाहन लेकर भाग गया। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने रमेश चंद्र मिश्र व वाहन स्वामी गायत्री पत्नी अवधेश कुमार द्विवेदी निवासी शिवाजी नगर, सिविल लाइन कोतवाली नगर सुल्तानपुर के विरुद्ध निषेधाज्ञा व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।