सफारी वाहन पर विधायक को यह लिखना पड़ा भारी

 जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने शुक्रवार की रात भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र व वाहन स्वामी के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। इसके साथ ही वाहन स्वामी पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।  

 प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे वह हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। कस्बे में इंदिरा चौक पर सफारी वाहन पर हर तरफ विधायक रमेश चंद्र मिश्र के चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर चस्पा होने के साथ ही स्लोगन लिखा था। वाहन में सवार लोग चौक के आसपास भ्रमण कर प्रचार कर रहे थे। उनका आरोप है कि रोकने का प्रयास किए जाने पर चालक और तेजगति से वाहन लेकर भाग गया। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने रमेश चंद्र मिश्र व वाहन स्वामी गायत्री पत्नी अवधेश कुमार द्विवेदी निवासी शिवाजी नगर, सिविल लाइन कोतवाली नगर सुल्तानपुर के विरुद्ध निषेधाज्ञा व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।

Related

news 6677089929088929438

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item