नेताजी को नमन के साथ शुरू हुआ कोविड टीकाकरण अभियान

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में रविवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान बामी श्रीमती सरोज सिंह ने सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात वैक्सीनेशन के लिए आयी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के मोबाइल टीम के चिकित्साधिकारी डॉ प्रमोद कुमार वर्मा ने भी नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और नेताजी अमर रहें के नारे लगाये ।

 सम्बोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि आज हम लोग नेताजी की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मना रहें हैं। केन्द्र सरकार ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की शुरूआत आज से ही करके,अपना सम्पूर्ण जीवन बिना किसी स्वार्थ के देश हित में समर्पित करने वाले नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इसके बाद सचल दस्ते ने 15 प्लस और 18 प्लस दोनों ही श्रेणियों में टीकाकरण कार्य शुरू किया।15 प्लस आयु वर्ग को कोवैक्सीन और 18प्लस आयु वर्ग को कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड दोनों की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गयी।

Related

news 8119027126200828797

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item