प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_859.html
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव की शुरूआत हो गयी। रविवार को प्रातः 5 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात आरती पूजन किया गया। हवन पूजन वेदपाठी यज्ञाचार्य अजय पांडेय के तत्वावधान में वैदिक कर्मकाण्डी ब्राम्हणों द्वारा हुआ जहां दुर्गा सप्तशती का पाठ का परायण भी किया गया। वैदिक मंत्रों व माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूरे मन्दिर प्रांगण को विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे एवं आकर्षण फूलों से सजाया गया। वहीं मन्दिर क्षेत्र के अगल-बगल स्थित मां काली व कालभैरव मन्दिर को भी सजाया गया। चौकियां धाम के मंदिर प्रबंधक अजय पण्डा ने बताया कि विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव मनाया जा रहा है।