साहेब मेरा साथ नही हुई मारपीट, न ही मैने दिया तहरीर, दर्ज हो गया मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_51.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली का एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है। इस थाने में पांच जनवरी को पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। जब इसकी जानकारी कथित वादी को हुआ तो उसके पैरो तले से जमीन ही खिसक गयी। उसने थाने में जाकर पता किया तो मामला सही मिला। रविवार को वादी मुकदमा ने डीएम एसपी से मिलकर शपथ पत्र देते हुए कहा कि हमारा किसी से कोई विवाद नही हुआ है न ही मैने थाने में कोई तहरीर दिया है।
शाहगंज कस्बे के एराकियाना मोहल्ले के निवासी राजकुमार पुत्र मेवालाल ने रविवार को डीएम एसपी से मिलकर एक शपथ सहित प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि उसका एराकियाना मोहल्ल में पान की दुकान है। 25 दिसम्बर को अफजल व दानिश नामक किसी व्यक्ति से झगड़ा,फसाद या गाली गलौज नही हुआ और न ही प्रार्थी ने थाना शाहगंज में पांच जनवरी को कोई तहरीर ही दिया है। इसके बावजूद पैसे के लेन देन के विवाद में मेरे साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हो गया है। मैने इसका शपथ पत्र भी दिया है। इस लिए एफआइआर को निरस्त किया जाय जिससे न्याय हो सके।