अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग हमेशा कार्य करता है
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_958.html
जौनपुर। उ.प्र.राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग हमेशा कार्यरत रहता है। गरीब, बेसहारा बच्चों की शिक्षा का मामला हो या फिर रोज़गार से जुड़ी समस्याओं सहित अन्य समस्याओं को हल करने के लिए आयोग के सभी लोग कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें उन्होंने नगर के बलुआघाट स्थित एक कार्यक्रम में सम्मिलत होने के बाद पत्रकारों से कही। बरसठी ब्लॉक के आलमगंज बाजार से आये मोहम्मद रशीद ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के कई अहम मुद्दे पर चर्चा की खास तौर पर मदरसों को हाइटेक करने, छात्रवृत्ति व रोजगार मुहैया कराना प्रमुख था। साथ ही वक़्फ की जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने व कार्रवाई करने की मांग की। हैदर अब्बास चांद ने कहा कि जल्द ही इसपर कार्य होता दिखाई पड़ेगा।
इस मौके पर ऑल इंडिया शिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सै. अरशद आब्दी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद साकिब, मीडिया प्रभारी आसिम अली, श्रीकांत श्रीवास्तव, आजम जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।