अज्ञात मनबढ़ों ने 55 वर्षीय व्यक्ति को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2022/02/55.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में सोमवार की रात बोलेरो सवार अज्ञात मनबढ़ों ने घर के बरामदे में सो रहे 55 वर्षीय रामजीत पाल को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावरों ने भागते समय दो दुकानों पर पथराव भी किया। बाजार निवासी रामजीत पाल अपने बरामदे में सोए थे। करीब दो बजे बोलेरो से पहुंचे दो हमलावर उन्हें लाठी-डंडे से पीटने लगे। बुरी तरह से घायल रामजीत की चीख-पुकार सुनकर स्वजन घर से निकले तो हमलावर फरार हो गए। भागते समय बगल में स्थित दो दुकानों पर पथराव कर टिन शेड, काउंटर आदि क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना का कारण साफ नहीं हो सका है।