मछलीशहर पुलिस ने 60 लोगों के विरुद्ध गुंडा व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
https://www.shirazehind.com/2022/02/60.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व स्वतंत्र संपन्न कराने को ऐसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है, जो खलल पैदा कर सकते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि अब तक 3300 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने को पाबंद कर चालान किया गया है।
इसी के साथ ही क्षेत्र के 60 लोगों के विरुद्ध गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शांतिपूर्ण चुनाव में किसी भी तरह से गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथों पर उपद्रवियों की सूची बनाई जा रही है। प्रत्येक मतदान केंद्र व मतदेय स्थल पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे।