ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले से भड़के एआइएमआइएम के कार्यकर्ता
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_16.html
जौनपुर। एआइएमआइएम के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
जिससे घटना में शामिल सभी हमलावरों व साजिशकर्ताओं का खुलासा हो सके। कहा कि घटना में शामिल सभी हमलावरों व षडयंत्रकारियों को कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ ही एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को वाई श्रेणी की सुरक्षा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।