दो मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार , तीन बाइक बरामद
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_50.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइक बरामद की है। आरोपितों के पास से तमंचा व कारतूस भी मिले हैं।
टीडी कालेज पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ आशुतोष कुमार गुप्ता व जिला कारागार चौकी प्रभारी एसआइ अनिल कुमार शुक्रवार को हमराहियों के साथ संदिग्ध व वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आंबेडकर तिराहा के आगे पानी टंकी के पास संदिग्ध बाइक सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपित मोहम्मद जीशान खान उर्फ प्रिस निवासी बशीरपुर थाना जफराबाद के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिला।