जानिए कब और कहा जौनपुर में आयेगें प्रधानमंत्री मोदी
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_162.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन मार्च को तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में सुबह 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करने आएंगे। यह जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने दी है। प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक, जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी व जिला महामंत्री सुशील मिश्र समेत अन्य ने ग्राउंड पर पहुंच निरीक्षण किया। उधर, कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया।