मेरे ऊपर सपा के गुंडों ने किया था जानलेवा हमला : एसपी सिंह बघेल
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_509.html
जौनपुर। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल गद्दोपुर में सपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में मेरे ऊपर जानलेवा हमला सपा के गुंडों ने किया था। इस गुंडाराज व जंगलराज को समाप्त करने के लिए भाजपा को जिताना होगा। करहल के चुनाव में अपनी हार को देखते हुए अखिलेश ने अपने बीमार व वृद्ध पिता को चुनाव मैदान में उतार दिया। चूंकि मैं मुलायम का अर्जुन था, ऐसे में उन्होंने मेरे खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला।
यह बातें उन्होंने सोमवार को गद्दोपुर गांव के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी रमेश चंद्र मिश्र के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
कहा कि भाजपा हारी तो लखनऊ फिर दिल्ली कमजोर होगी। मोदी की दिल्ली कमजोर हुई तो 80 करोड़ लोग कमजोर होंगे। कहा कि सपा की सरकार बनने के 14 दिनों के अंदर राजू पाल विधायक की हत्या सपा से वरदहस्त प्राप्त अतीक अहमद के गुंडों ने की थी। पाल समाज पर हुए हमले का बदला लेने का वक्त आ गया है। इसके अलावा उन्होंने मुंगराबादशाहपुर, जफराबाद, मल्हनी में जनसभा की। इस मौके पर निवर्तमान विधायक रमेश मिश्र, ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह, प्रधानाचार्य राम हित पाल, लवकुश सिंह, अतुल तिवारी, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।