तमंचा, कारतूस के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_270.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को तमंचा, कारतूस, चाकू व चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार की रात मीरजापुर-जलालाबाद मार्ग पर चेकिग के दौरान पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थिति में हिरासत में ले लिया। तलाशी में उनके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व चाकू मिला। गिरफ्तार आरोपितों में अवनीश कुमार बिद निवासी गांव कोढ़ा व सुजीत विश्वकर्मा निवासी मछलीशहर हैं। पूछताछ में दोनों ने मोनोब्लाक पंपिग सेट दो हार्सपावर चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने धुलाई सेंटर के पीछे छिपाए गए पंप को बरामद कर लिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।