शुक्रवार को हो सकती है तेज हवाओं के साथ बारिश
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_38.html
जौनपुर। मौसम में फिर बदलाव के आसार नजर आने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के पुन: सक्रिय होने से तेज हवाओं संग हल्की बारिश या बूंदाबादी की संभावना व्यक्त की जा रही है। गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। तेज हवाओं के चलने से गलन महसूस की गई।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जिले में चार फरवरी को 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के चलने और एक-दो बार हल्की बारिश या बूंदाबादी हो सकती है। इसी क्रम में सतही हवाओं की दिशा में परिवर्तन होने तथा वायु संचालन (वेंटिलेशन) बढ़ने के कारण क्षेत्र में नमी के ट्रैप होने से कोहरे के घनत्व में व्यापक कमी आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हवा की दिशा पुरवा हो जाने के कारण अगले चार फरवरी तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।