मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सौ सीटों के लिए दाखिला शुरू

जौनपुर। नवनिर्मित स्वशासी उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार से एमबीबीएस की सौ सीटों के लिए दाखिला शुरू हो गया है। पहले दिन 17 छात्र-छात्राओं ने सत्यापन कराया। दूसरे जनपद से आए अभ्यर्थियों को बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

 राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई इसी सत्र में शुरू हो रही है। कुल सौ छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाना है। गुरुवार को कुल 17 अभ्यर्थी कालेज पहुंचे, जिनमें सभी को मेडिकल परीक्षण व बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए भेज दिया गया, फिर बाद में प्रवेश लिया जाएगा। एडमिशन सेल के इंचार्ज अविनाश तिवारी ने बताया कि कुल 87 अभ्यार्थियों ने आनलाइन अलाटमेंट लिया है, जिसमें पहले दिन 17 अभ्यर्थी दाखिला के लिए आए हुए थे। जिसमें से कुछ ही अभ्यर्थियों का दाखिला हो पाया है। जिनके दाखिला संबंधित पेपर अधूरे थे, बैंक ड्राफ्ट नहीं था उन्हें अगले दिन आने के लिए कहा गया है। साथी आनलाइन के अलावा कुछ छात्र आफलाइन भी दाखिला के लिए आए हुए हैं। सभी को सात फरवरी को बुलाया गया है।

Related

news 7189932768530719618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item