जानिए कब होगी बीएड, एमएड व बीपीएड सेमेस्टर परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_503.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित बीएड, एमएड व बीपीएड सेमेस्टर परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को घोषित कर दी है। समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर व हंडिया प्रयागराज के महाविद्यालय में संचालित बीएड, एमएड व बीपीएड परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। बीएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-23 की परीक्षा छह से 13 अप्रैल के बीच संपन्न कराई जाएगी और बीएड तृतीय सेमेस्टर सत्र 2020-22 की सात से नौ अप्रैल के बीच होगी, वहीं बीपीएड प्रथम सेमेस्टर 2021-23 की परीक्षा छह से 13 अप्रैल और बीपीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो मार्च से 12 अप्रैल के बीच संपन्न कराई जाएगी।