वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_692.html
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव में शुक्रवार की रात किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रात करीब दो बजे अज्ञात वाहन ने 40 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लगते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा उसे सीएचसी पहुंचाए। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचाने पर डाक्टरों ने देखने ही मृत घोषित कर दिया। शनिवार की देर शाम तक पुलिस के लाख प्रयास करने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।