वाट्सएप ग्रुप के सहारे दी जा रही छात्रों को शिक्षा
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_55.html
जौनपुर। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल डाक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने सोमवार को बयालसी इंटर कालेज जलालपुर में आनलाइन पठन-पाठन के संबंध में प्रधानाचार्य डाक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह व शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने आनलाइन कक्षा संचालन के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न माध्यमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
शिक्षकों से बात करते हुए आनलाइन शिक्षा संचालन में आने वाली बाधाओं पर विचार-विमर्श किया।
विद्यालय के अध्यापक निर्मल कुमार, विजय कांत सिंह, अमित कुमार,अखिलेश कुमार ने अपने वीडियो दिखाते हुए बताया कि वाट्सएप ग्रुप बनाकर सफलतापूर्वक पठन-पाठन कार्य संपन्न किया जा रहा हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से ई ज्ञान गंगा व यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध पाठ्य सामग्री का उपयोग कर शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया।