शिव मंदिर से मुकुट समेत घंटा चुरा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_99.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव के गोमती नदी किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर से चोर मंगलवार को चांदी का मुकुट समेत घंटा चुरा ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत तकरीबन 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुजारी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
बुधवार की सुबह आठ बजे गोबरा निवासी मंदिर के पुजारी पंडित अशोक मिश्र परिसर का टूटा ताला देख अवाक रह गए। मंदिर के अंदर बजरंग बली को लगा चांदी का मुकुट व उनकी चांदी की एक आंख, भगवान शिवजी की मूर्ति से अष्टधातु का सर्प व पांच घंटे पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुजारी ने चोरी की सूचना थाने पर दे दी है।