समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी समेत दो सौ कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_557.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने सदर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान व उनके करीब 200 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि रविवार को अरशद खान के बिना अनुमति के क्षेत्र में रोड शो निकालने पर यह कार्रवाई की गई है। सपा प्रत्याशी का काफिला हरिहरपुर की तरफ से होते हुए जंगीपुर खुर्द की तरफ गया। काफिले में लगभग 30 चार पहिया व दो पहिया वाहन थे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए और चुनाव चिह्न अंकित टोपी लगाए थे। जुलूस के कारण यातायात बाधित हुआ। इस संबंध में अनुमति पत्र मांगी गई तो दिखा नहीं सके। इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आचार संहिता उल्लंघन व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।