जानिए कब होगी बीए, बीएससी व बीकाम की परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_778.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने संबद्ध समस्त महाविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकाम प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा 14 मार्च से दो अप्रैल के मध्य संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में और समय डेढ़ घंटे का होगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में पहली बार स्नातक बीए, बीएससी व बीकाम की सेमेस्टर परीक्षा हो रही है। पहले यह परीक्षाएं वार्षिक होती थीं। इस बार सत्र-2021-22 की परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली के तहत हो रही है। जिसकी शुरुआत 14 मार्च से होगी और समापन दो अप्रैल को। समय मात्र डेढ़ घंटे का रहेगा। परीक्षा भी तीन पालियों में सुबह आठ से 9.30 बजे व 11.30 से एक बजे व तीसरी पाली की परीक्षा तीन से 4.30 के मध्य होगी। परीक्षा की शुरुआत मानव शास्त्र, पर्यावरण और फारसी से होगी। अंतिम दिन सिर्फ इतिहास की परीक्षा वह भी सिर्फ एक पाली में सुबह होगी।