भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने सजायी चुनावी फिल्डिंग , विरोधियों को छुट रहा है पसीना
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_957.html
जौनपुर। सदर विधानसभा सीट पर भाजपा,सपा, बसपा और राष्ट्रवादी विकास पार्टी े समेत दो दर्जन प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है सभी उम्मीद्वार अपनी जीत पक्की करने के लिए जनता के दरबार में हाजिरी लगा रहे है। इस विधानसभा से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का पूर्व कप्तान आशीष श्रीवास्तव भी खेल का मैदान छोड़कर चुनाव मैदान में आ गया है। यह युवा खिलाड़ी राजनीत में सफलता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है।
गुरूवार को उसने दीवानी न्यायालय पहुंचकर अधिवक्ताओं से सात मार्च को सुबह सात बजे ईवीएम मशीन के सातवे नम्बर पर पेन स्टैण्ड का बटन दबाने का अनुरोध किया। अधिवक्ताओं ने उसका भरपूर समर्थन भी किया। उसके बाद आशीष मियांपुर समेत आसपास के इलाके में चुनाव प्रचार किया शाम को ओलन्दगंज, कालीकुत्ती,परमानपुर इलाके में जबदस्त चुनाव प्रचार किया। आशीष का दावा है कि उसे हर जाति मजहब का वोट मिल रहा है सभी लोग खुद आगे आकर उसे वोट देने का आश्वासन दिया है।