लाठी-डंडे चलने से महिलाओं समेत 12 लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2022/03/12.html
जौनपुर। अलग अलग इलाके में मारपीट के दौरान लाठी-डंडे चलने से महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
शाहगंज के शेखवलिया गांव में रविवार की शाम मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 27 वर्षीय सुनीता व 18 वर्षीय संगम (18) घायल हो गए। कौड़िया गांव में भी मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 48 वर्षीय वीरेंद्र कुमार को पीटकर घायल कर दिया। मड़वा मोहिउद्दीनपुर गांव में सोमवार की सुबह बाइक की टक्कर को लेकर विवाद में मनबढ़ों ने 40 वर्षीय सरिता, 35 वर्षीय इंदू, 69 वर्षीय कर्मावती व 72 वर्षीय राज कुमार को पीटकर घायल कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने सरिता, इंदू व कर्मावती देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अरुण कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी भूमिधरी में पड़ोसी जबरन कब्जा करने लगे। मना करने पर लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर अरुण कुमार, शिवम, अंजू व राज कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने चारों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।