सरपत के झुरमुट में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_691.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी धरसंड गांव के पास सोमवार की सुबह सरपत के झुरमुट में झोले में रखकर फेंकी गई नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। खेत पर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने झुरमुट से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ने पर पास जाकर देखा तो झोले में पड़ी बच्ची रो रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष पांडेय मौके पर पहुंच गए। उसे सीएचसी ले जाकर उपचार कराया। डाक्टरों ने उपचार के बाद बच्ची को पूर्ण स्वस्थ बताया। कुछ देरबाद सीएचसी पहुंची उसी गांव की प्रेमा देवी पत्नी रामाश्रय ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। इस पर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद बच्ची को पालन-पोषण के लिए प्रेमा देवी को सौंप दिया। वह बच्ची को सीने से चिपकाकर घर ले गई।