जानिए बीजेपी प्रत्याशी प्रिंशु और उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठिभूमि
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_398.html
जौनपुर। बीजेपी ने एमएलसी बृजेश सिंह "प्रिंशु "को विधान परिषद सदस्य के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रिंशु ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह का साथ मिलने के बाद सन् 2010 से राजनीति में संक्रिय हुए। वे गांव से बीडीसी सदस्य चुने जाने के बाद करंजाकला ब्लाक के प्रमुख बने थे हलांकि बीच में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया लेकिन दोबारा उन्होने सदन में बहुमत हासिल करके विरोधियों को पटखनी दे दिया था। 2015 में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद बसपा से एमएलसी का चुनाव लड़े यहां भी सफल हो गये।
प्रिंशु ने अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को बढ़ाने का काम किया है। उनके दादा राम लखन सिंह 1957 में रारी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे,1967 चुनाव में उनकी दादी अमरावती सिंह जनसंघ से चुनाव लड़ी थी लेकिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा था।
प्रिंशु के पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह 1982 से लेकर 1987 तक करंजाकला के ब्लाक प्रमुख रहे है।