छात्रों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_898.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गांधी स्मारक इंटर कालेज समोधपुर के बाहर सोमवार को दोपहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ छात्रों को हल्की चोटें आईं। पुलिस के पहुंचने पर दोनों गुट भाग गए। कालेज के प्रिसिपल विनोद सिंह ने मारपीट करने वालों का कालेज से किसी भी तरह के संबंध होने से इन्कार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कालेज के बाहर कम्मरपुर व बसौली गांवों के कुछ छात्र आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों में काफी देर तक मारपीट हुई। दोनों तरफ से कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं, कितु इसी बीच किसी ने पुलिस आने की बात कह दी। जिसकी भनक लगते ही दोनों गुटों के लोग मौके से खिसक लिए। कालेज प्रशासन के मुताबिक अंदर छात्रों का फेयरवेल कार्यक्रम चल रहा था। कैंपस के बाहर कुछ लोगों के बीच मारपीट की सूचना मिली है, कितु उनमें से किसी का भी कालेज से कोई संबंध नहीं है। सभी युवक बाहरी थे।