भू-माफिया के कब्जे से मुक्त हुई डेढ़ करोड़ की भूमि
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_960.html
जौनपुर। जिला प्रशासन लगातार एक्शन मोड में आ गया है रविवार को नगर से सटे रजितपुर गांव में बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को भू -माफियाओ से मुक्त कराया ,वही सोमवार को सिकरारा में डेढ़ करोड़ की भूमि को मुक्त कराया।
सदर तहसील के सिकरारा के पांडेयपुर में 11 हजार 350 वर्ग मीटर भूमि को जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया। यह कार्रवाई एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल के निर्देश पर की गई। अतिक्रमण हटाने का कार्य सदर तहसील व सिकरारा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से किया। इस सरकारी भूमि का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ है। लंबे समय से इस भूमि को स्थानीय भू-माफिया की तरफ से अतिक्रमण कर अपने निजी प्रयोग में लाया जा रहा था। जिसे कब्जामुक्त कराकर अब गोशाला निर्माण के लिए उपयोग में लिया जाएगा।