चुनाव हारने के बाद सपा ने गिरायी गाज
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_67.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी ने पहली गाज बदलापुर विधानसभा पर गिरायी है। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने इस विधानसभा की कमेटी भंग कर दिया है।
विधानसभा चुनाव में जिले की नौ विधानसभा सीटो पर सपा का परचम लहराया है जबकि शाहगंज,बदलापुर और मड़ियाहूं सीट मामूली वोट से चुनाव हार गयी। ये तीनों सीटे बीजेपी की झोली गयी है। मतगणना के बाद चुनाव हारने पर पार्टी ने मंथन किया उसके बाद आज बदलापुर विधानसभा कमेटी को जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने भंग कर दिया। यह जनकारी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दी है।
ये सपाई लोग बीजेपी वाले को देखकर बौखला गए हैं।
जवाब देंहटाएंभला हार में कोई जश्न मनाता है सपा लोगो की पार्टी की बुद्धि 12 बजे के बाद ही खुलती हैं।