एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_96.html
जौनपुर। आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि निर्वाचन को समयबद्ध ढंग से सफलतापूर्वक संपादित किए जाने के लिए चुनाव संबंधी विभिन्न अनुभागों के लिए प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी की तैनाती किया जाना नितांत आवश्यक है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नियुक्त सभी प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी अपने-अपने विभाग अनुसार विधान परिषद से संबंधित समस्त कार्यों को निष्पादित करेंगे।