नीम-हकीम बने खतरे जान , सरकारी अस्पतालों के पास फैला है इनका जाल
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_72.html
जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के बाजारों में बगैर पंजीकरण के नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। नीम-हकीम जहां लोगों का जमकर आर्थिक शोषण कर रहे हैं वहीं गलत उपचार से लोगों की जान चली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर कार्रवाई के लिए अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन रोक नहीं लग रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज के आसपास के अलावा क्षेत्र की सभी बाजारों मुफ्तीगंज, आजादनगर, बेलांव, देवकली, शिवनगर में कई नर्सिंग होम और क्लीनिक नीम-हकीम धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं। यह क्षेत्र की भोली-भाली जनता को अपने चंगुल में फंसाकर धन उगाही भी करते हैं और जब मरीज की हालत अधिक खराब हो जाती है तो उनको रेफर कर देते हैं। इनके यहां धड़ल्ले से छोटे बड़े आपरेशन भी किए जा रहे हैं। इसके चलते इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज में मरीजों की संख्या न के बराबर हो गई है। अधीक्षक डाक्टर एसके यादव का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। हमारे यहां कुछ आशा, एएनएम भी लापरवाही कर रही हैं। जल्द ही जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।