जौनपुर की महिलाएं शुरू से अग्रणी रहीं हैं : बी एस ए

 जौनपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयम प्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ़ उत्तर प्रदेश की जनपद की टीम द्वारा प्रतिभाशाली शिक्षिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि डॉ गोरखनाथपटेल ज़िला बेसिकशिक्षाअधिकारी,विशिष्ट अतिथि श्रीमती मेघना रस्तोगी फाउंडर प्रेसीडेंट जेसीआई चेतना रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा ज्योति श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

 बुके तथा पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत एडुस्टफ़ फाउंडर श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव तथा जनपद जौनपुर की कोर टीम सदस्य श्रीमती संध्या सिंह ,नीतू सिंह ,यामिनी सिंह, अंजना सिंह तथा ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। स्वागत गीत उपरांत इस कार्यक्रम में नन्ही बच्ची द्वारा सुमधुर गीत गाया गया। विशिष्ट अतिथि मेघना रस्तोगी ने महिलाओं की शक्ति अपार बताते हुए कहा कि नारी कभी कमजोर रही ही नहीं अपाला ,घोषा से रजिया सुल्तान या फिर कल्पना चावला से सुनीता विलियम्स नारी हमेशा शक्ति का स्रोत रही है इसलिए नारी का कोई एक दिन नहीं है। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीय डॉ गोरखनाथ पटेल जी ने शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी समाज की धुरी हैं और जौनपुर की महिलाएं तो हमेशा से आगे हैं, हर बात में आगे हैं उन्होंने विभिन्न उदाहरणों का जिक्र करते हुए महिलाओ व बच्चियों को स्वावलंबी बनाने व उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया । महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ किस प्रकार बनाया जाये इसपर बृहद चर्चा हुई।कोर टीम सदस्या श्रीमती संध्या सिंह के द्वारा नारी सशक्ति करण पर विचार व्यक्त किया। यामिनी सिंह केद्वारा नारी सशक्ति करण अपनी बात रखते हुए गीत गाया गया।इस अवसर पर प्रतिभाशाली शिक्षिकाओं को ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह द्वारा व आभार ज्ञापन एडुस्टफ़ फाउंडर प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कोर टीम सदस्या श्रीमती संध्या सिंह अंजना सिंह नीतू सिंह तथा ज्योति श्रीवास्तव द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।कार्यक्रम में एआरपी राजू सिंह समेत कई ब्लॉकों की माध्यमिक एवं बेसिक की शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

Related

जौनपुर 3441202865562175067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item