जानिए किस विधानसभा में कितने राउण्ड में होगी मतगणना
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_99.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित मूल्यांकन भवन में 10 मार्च 2022 को प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ की जानी है। मूल्यांकन भवन में विभिन्न हालों में विधान सभावार मतगणना हाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय मूल्यांकन भवन में बनाया गया है। विधानसभा 364-बदलापुर हेतु प्रथम तल टेबल नम्बर 14 पर 29 राउण्ड में, 365-शाहगंज प्रथम तल टेबल संख्या 14 पर 32 राउण्ड, 366-जौनपुर भू-तल प्रथम तल पर टेबल संख्या 21 पर 23 राउण्ड, 367-मल्हनी प्रथम तल टेबल संख्या 14 में 31 राउण्ड, 368-मुंगराबादशाहपुर द्वितीय तल टेबल संख्या 14 में 32 राउण्ड, 369-मछलीशहर द्वितीय तल में टेबल संख्या 14 में 33 राउण्ड, 370-मड़ियाहॅू द्वितीय तल में टेबल संख्या 14 में 28 राउण्ड, 371-जफराबाद प्रथम तल टेबल संख्या 14 में 31 राउण्ड, 372-केराकत प्रथम तल टेबल संख्या 14 पर 35 राउण्ड में सम्पन्न होगा।