ट्रक में लादकर वध को ले जाई जा रही 10 गोवंश बरामद , तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/04/10_18.html
जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान ट्रक में लादकर वध को ले जाई जा रही 10 गोवंश बरामद कर लिया। मौके पर एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। पशु क्रूरता अधिनियम व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित का पुलिस ने चालान करने के साथ ही ट्रक को सीज कर दिया है।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक गोपालजी तिवारी हमराहियों के साथ रात में गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने ब्राह्मणपुर बरखंडी मई मोड़ के पास सामने से आ रहे संदिग्ध ट्रक को टार्च की रोशनी से रुकने का संकेत दिया। चालक ने ट्रक रोकने की बजाय गति और बढ़ाकर पुलिस कर्मियों को जान से मार डालने की नीयत से रौंदने का प्रयास किया। तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने बगल होकर न सिर्फ प्राण रक्षा की बल्कि चौतरफा घेराबंदी कर ट्रक पकड़ लिया। तलाशी में ट्रक से नौ गाय व एक बछड़ा बरामद हुआ। ट्रक चला रहे गोवंश तस्कर रामबली यादव निवासी ग्राम शिवदशा, थाना चौबेपुर जिला वाराणसी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपित के विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाने में दो व मिर्जामुराद (वाराणसी) में एक मुकदमा पहले से दर्ज है। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि बरामद गोवंश वध को ले जाए जा रहे थे।