ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने उठाया यह कदम
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_126.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से माटीकला बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुम्हारों को विद्युत चालिक चाक दिया जाएगा। अब मिट्टी के बर्तन, खिलौने मूर्ति आदि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले प्रजापति समाज के लोगों को वर्ष 2022-23 में माटीकला उद्योग के तहत निश्शुल्क टूल किट वितरण योजना में विद्युत चालित चाक दिए जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसका चयन जनपद स्तर पर गठित कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक परंपरागत कारीगर अपने आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 25 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।