रोड एक्सीडेंट में दो की मौत , माँ बेटा जख्मी
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_249.html
जौनपुर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादशों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कार पलटने से मां-बेटा घायल हो गए। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
खुटहन के बनुआडीह गांव निवासी 55 वर्षीय उदयराज रविवार की देर शाम गांव की बाजार से घर लौट रहे थे। पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। वह बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों ने वाहन को घेरकर रोक लिया, कितु अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग गया।
उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाते समय उदयराज की रास्ते में मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई अभयराज की तहरीर पर पुलिस ने बोलेरो सीज कर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।