मंगलवार को प्रशासन के बुलडोजर ने मुक्त करायी 20 कारोड़ रूपये की जमीन

जौनपुर। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा जिला प्रशासन का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। आज सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आरा गांव में प्रशासन के बुलडोजर ने तलाब,खलियान व नवीन परती की 37 बीघा जमीन को मुक्त कराया है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। बुलडोजर चलते ही गांव व आस पास के इलाकों हड़कंप मच गया। 

सरायखाजा थाना क्षेत्र के आरा गांव में स्थित तलाब,खलियान और नवीन परती की 37 बीघा जमीन पर गांव के भू-माफियाओं ने कब्जा करके बाउण्ड्रीवाल खड़ा कर लिया था। गांव के लोग इसके विरोध में हमेशा जिला प्रशासन को अवगत कराते रहे। मंगलवार को एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल, नायब तहसीलदार सदर विक्रम पासवान भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर गांव में पहुंचे। प्रशासनिक अमला और बुलडोजर देखकर उक्त गांव समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बुलडोजर ने सरकारी जमीन पर खड़ी की गयी दिवार को ढहा दिया। ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल ने बताया कि खाली करायी गयी जमीन पर तलाब खोदवाया जायेगा और चारा की बुआई करायी जायेगी और इसे समाज के उपयोग में लाया जायेगा। साथ कब्जा करने वाले के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में एण्टी भू-माफिया एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


Related

news 6064850715581489921

एक टिप्पणी भेजें

  1. मेरे भी गांव खतिर पुर भैंसा पोस्ट सराय ख्वाजा जिला जौनपुर में 27 बीघा गोचर भूमि जोकि खुद यहां एसडीएम हिमांशु नागपाल जी आए थे लेकिन अधिकारियों की शीथील रवैया के कारण अभी तक अवैध कब्जा धारी वहीं पर जमे हैं उक्त भूमि पर 200 गोवंश के लिए गौशाला निर्माण हो रहा है और मैं गौ सेवक सुदर्शन विश्वकर्मा पिछले साल शे एक गौ से लेकर 55 की संख्या हो गई थी और ग्राम प्रधान और सचिव मैं जनसुनवाई पर ऑनलाइन शिकायत लगाया तो रिपोर्ट लगाए थे कि मेरे पास एक ही गाय है जब प्रशासन को मैं सूचित किया मेरे पास 55 गोवंश जिसका भरण पोषण में उन्हें खुले खेतों में चरा कर और अपने ही ग्राम सभा के एक भिटे पर बरगद के पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सोता था और दिन भर उनको चराता था लेकिन ग्राम प्रधान व अन्य विरोधी पक्ष के लोग कभी यह चीज मानने को तैयार नहीं और हमेशा लड़ाई झगड़ा मारपीट दो बार मोबाइल छीन लिए वर्तमान समय में आचार्य डॉक्टर विक्रम देव शर्मा जी के आश्रम में आश्रय लिया हूं और पांच बछड़ी और एक बछड़ा और अन्य दो गाय और एक नंदी महाराज आश्रम में हैं आचार्य जी अपनी तनख्वाह से उनका भरण पोषण करते हैं और हमारे साथ हमारे 40 गोवंश जिनको ग्राम प्रधान ने दूसरे गौशाला में भेज दिया जोकि एक भी गाय शायद बची हूं जिंदा हूं क्योंकि वहां नाम मात्र का गौशाला है और बहुत अव्यवस्था है मैं यह खबर पढ़ा तो मेरा भी सरकार पर विश्वास है यहां भी जल्दी कार्रवाई हो और आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद आभार कि आप जागरूकता के साथ ऐसी खबरों को चलाते हैं वंदे गौ मातरम जय श्री राम

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item