नकाबपोश बाइक सवार उचक्कों ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये लेकर फरार
https://www.shirazehind.com/2022/04/20_19.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे के घनश्यामपुर रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने मंगलवार की दोपहर नकाबपोश बाइक सवार उचक्कों ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के रैभानीपुर गांव निवासी राम रतन प्रजापति यूनियन बैंक पुरानीबाजार की शाखा से 20 हजार निकालकर जैसे ही नीचे उतरा। पहले से घात लगाकर खड़े एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश उच्चके उसे रुमाल में बनी कागज की एक गड्डी दे दिया और कहा की इसमें एक लाख रुपये है। इसे लेकर पप्पू हलवाई की दुकान पर चलिए और अपना 20 हजार हमें दे दो। बेड का भुगतान देना है। जब तक भुक्तभोगी कुछ समझ पाता उचक्के 20 हजार लेकर फरार हो गए। वह काफी देरतक तक उच्चकों के आने की राह देखता और खोजता रहा, लेकिन उचक्के नहीं मिले। जब उसने जब रुमाल खोल कर देखा तो इसमें रुपयों की जगह कागज भरे थे। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।