अपनी जान की बाजी लगाकर पुलिस चौकी प्रभारी ने बचाई गाय की जान
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_183.html
जौनपुर। जंघई पुलिस चौकी प्रभारी माहेश्वरी दीन राजपूत ने सोमवार की रात जान की परवाह न करते हुए कुएं में गिरी गाय को सुरक्षित निकाल लिया। हर किसी की जुबान पर उनकी बहादुरी और संवेदनशीलता की चर्चा है।
ग्राम पंचायत सेमरी (भोगीपुर ) गांव के जीर्ण-शीर्ण कुएं में करीब 12 बजे गाय गिर गई। पता चलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट तो गए, लेकिन किसी की कुएं में उतरने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। गांव के चौकीदार राकेश तिवारी ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी माहेश्वरी दीन राजपूत व यूपी-112 पर दी। रात गश्त पर निकले चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पीआरबी पुलिस टीम भी आ गई। माहेश्वरी दीन राजपूत तुरंत वर्दी उतारकर जान की परवाह किए बिना रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। पीआरबी के सिपाही सुरेश सिंह व ग्रामीणों की मदद से गाय को रस्सी में बांधकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।