आधा दर्जन भट्ठो पर चला बाबा का बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_302.html
जौनपुर। बाबा के बुलडोजर का खौफ अभी तक कई जगह अपराधियों में ही देखने मिलता था, लेकिन अब ईंट भट्ठा संचालकों पर भी चलने लगा है। मंगलवार को प्रशासन ने रायल्टी न जमा करने वाले छह ईंट भट्ठा पर बुलडोजर चलवा दिया है। इससे सभी भट्ठा मालिकों में खलबली मची हुई है।
जनपद में विगत कई साल से ईंट भट्ठों पर बीस करोड़ से अधिक रुपया बकाया है। कई बार चेतावनी के बाद भी भुगतान न करने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अभियान चलाकर भट्ठों का संचालन बंद कराने का आदेश दिया है। इसी क्रम में जिले में सर्वाधिक ईंट भट्ठा वाले विकास खंड खुटहन में तहसीलदार शाहगंज महेंद्र सिंह और जिला खनन अधिकारी विनीत सिंह, थानाध्यक्ष खेतासराय ने पुलिस बल लेकर बुलडोजर के साथ जनता ईंट उद्योग तिघरा पहुंचे। यहां पथाई कर रखी गई कच्ची ईंट को बुलडोजर से मटियामेट कर दिया गया। इसी प्रकार की कार्यवाही इसके बगल पी मार्का ईंट उद्योग तिघरा, जेप्लसए ईंट उद्योग तिघरा, जेप्लसजी ईंट उद्योग बहरीपुर, एसएनएस ईंट उद्योग खुटहन और एसजेवाई ईंट उद्योग जौकाबाद में भी की गई। टीम में पिलकिछा कोकना गांव में अवैध खनन कर रहे कपसिया गांव निवासी राजन यादव का मिट्टी लदा दो ट्रैक्टर व जेसीबी सीज कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से सभी भट्ठा मालिकों में अफरा-तफरी मची रही। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड में सबसे अधिक 60 ईंट भट्ठा संचालित है। अधिकांश भट्ठा मालिक ने रायल्टी जमा नहीं की है। यदि तत्काल रायल्टी जमा नहीं की गई तो कई बुलडोजर लगाकर सभी भट्ठों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भट्ठा संचालक विभाग से ही चालान बनवाकर बकाया जमा करें, अन्यथा मान्य नहीं होगा।