सपा विधायक के बिगड़े बोल, जानिए क्या बोल गए तूफानी
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_12.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव भर सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने में लगे थे. सोशल इंजीनियरिंग को धार दे रहे थे. दूसरी ओर उनकी अपनी ही पार्टी के नेता जीतने के बाद मिट्टी पलीद करने में जुटे हैं. केराकत सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्राह्मणों और क्षत्रियों को लेकर असामाजिक भाषा का प्रयोग करते हुए बेहद टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं.
तूफानी कह रहे हैं कि जितने के लिए किसी ब्राह्मण और क्षत्रिय की वोट जरूर नही हैं, मैंने जीत कर दिखाया।
Good💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जवाब देंहटाएंVery shame full for such a dirty speech no words to say , he is an MLA means public fig.
जवाब देंहटाएंYe faltu log h
जवाब देंहटाएंसमाजवादी पार्टी को केवल समाजिक न्याय पर काम करना चाहिए सवर्णों का वोट नही मिला इस बार
जवाब देंहटाएं100% सत्य है ।
हटाएं