सड़क हादसों में दो की मौत , ससुर व बहू समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_75.html
जौनपुर। सड़क हादसों में बालक व युवक की मौत हो गई। ससुर व बहू समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव निवासी दिलीप कनौजिया का 14 वर्षीय पुत्र अंकुर कनौजिया मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे साइकिल से कुछ सामान लेने जा रहा था। शेरवां पूरा बघेला के पास ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अंकुर को कुचलते हुए बेकाबू होकर पलट गया। बुरी तरह से घायल अंकुर को जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज में पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में जमालापुर जवंसीपुर निवासी 65 वर्षीय उमाशंकर कनौजिया व उनके 22 वर्षीय पुत्र अंकित कनौजिया जबकि दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षीय जय प्रकाश यादव निवासी गांव अहिरौली थाना लाइन बाजार गंभीर रूप से घायल हो गए।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी धरसंड गांव निवासी अतीक कुमार कस्बे में बाइक एजेंसी पर मैकेनिक कार्य करते थे। सोमवार की रात छुट्टी के बाद बाजार से खरीदारी कर करीब आठ बजे साइकिल से घर जा रहे थे। बमैला स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। अतीक कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। बाइक छोड़कर सवार फरार हो गए। एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी चोरसंड पहुंचाया। वहां से रेफर किए जाने पर देर रात जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
चंदवक चौराहा पर मंगलवार को दोपहर ट्रक के धक्के से बाइक सवार हरिहरपुर बलुआ निवासी शिवाजी निषाद व उनकी बहू मंजू पत्नी ओमकार घायल हो गईं।