जानिए आज कहा चला बाबा का बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_31.html
चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में एक दबंग परिवार द्वारा गांव की जल खाते की जमीन को कब्जा करके दिवाल बनाकर टीनशेड,मड़हा,शौचालय व हैण्ड पम्प लगावा लिया था तथा अपने पशुओं का आशियान भी बनाया लिया था। ग्रामीण इसका विरोध करते थे मार पीट करने को तैयार हो जाता था। ग्रामीण इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी तक किया था।
डीएम के निर्देश पर केराकत तहसील के राजस्व कर्मचारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों की शिकायत सही मिली तो आज एसडीएम, तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर गांव में पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जल खाते की जमीन को मुक्त करा दिया।