अंडे की दुकान पर पूर्व में भी हो चुकी थी घटनाएं, प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_99.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर), धर्मापुर बाजार में शुक्रवार को जिस अंडे की दुकान पर यह घटना हुई वह दुकान पहले भी विवादों में रह चुकी है और उस दुकान पर पहले भी मारपीट हो चुकी है। कुछ लोगों ने दबी जबान से बताया कि इस दुकान पर हमेशा शराबी और उपद्रवियों का जमावड़ा लगा रहता था।
यहां पर देर रात तक मीट मछली और शराब की पार्टी का दौर भी चलता रहता था। इस दुकान के बारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को कई बार सूचित किया परंतु प्रशासन ने हर बार इस मामले को अनदेखा कर दिया है जिसकी वजह से शुक्रवार को यहां इतनी बड़ी घटना हो गई। अगर प्रशासन पूर्व में ही मिली सूचना के आधार पर सतर्क हो गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती।