धर्मापुर बाजार में दूसरे दिन रही तनावपूर्ण शांति, बाहर निकलने से बचते रहे लोग
https://www.shirazehind.com/2022/05/blog-post_24.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) : गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में शुक्रवार की देर शाम हुए हत्याकांड के बाद मचे बवाल का असर अगले दिन भी तनाव के रूप में बाजार में देखने को मिला।
हालांकि देर रात लाठीचार्ज करने के बाद पुलिस ने स्थिति को सामान्य तो कर लिया परंतु पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति देखने को मिली। बाजार में जगह-जगह फोर्स तैनात रही तथा आमतौर पर लोग घरों से निकलने से बचते रहे। दुकानें भी इक्का-दुक्का ही खुली हालांकि सुबह जिन दुकानदारों ने दुकान खोलने का प्रयास किया उनकी दुकानों को पुलिस ने एहतियात के तौर पर बंद करवा दिया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोर्स को तैनात कर दिया गया है। स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है। अगर क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश किसी ने भी की तो किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।